Redmi Main Menu Problem (Redmi-Recovery 3.0) को कैसे ठीक करें।
Redmi Main Menu (redmi recovery 3.0) क्या है
अगर आपके रेडमी मोबाइल के किसी भी मॉडल में होम स्क्रीन पर अचानक से Main Menu और उसके नीचे Redmi-Recovery 3.0 या Redmi Recovery 5.0 या इससे मिलता-जुलता ऑप्शन आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगे और उसके नीचे
- Reboot
- Wipe Data
- Connect with MIAssistant
यह तीनों ऑप्शन दिखे या इससे मिलता-जुलता ऑप्शन दिखे तो समझ लीजिएगा कि आपके रेड़मी मोबाइल में Main Menu (Redmi-Recovery 3.0) का प्रॉब्लम आ चुका है।
मोबाइल में Main Menu (Redmi-Recovery 3.0) की समस्या होने का कारण
रेडमी मोबाइल में होम स्क्रीन पर Main Menu (Redmi recovery 3.0) की समस्या या इससे मिलती-जुलती समस्या के आने का सबसे महत्वपूर्ण कारण निम्न है :-
- मोबाइल के स्टोरेज का जरूरत से ज्यादा भरा होना।
- RAM का उसकी क्षमता से ज्यादा फुल हो जाना।
- मोबाइल को चार्ज होने के बाद भी प्लग में लगे छोड़ देना।
- मोबाइल में किसी वजह से अधिक मात्रा में अन सपोर्टेड फाइल का होना।
- मोबाइल को समय-समय पर स्विच ऑन-ऑफ ना करना।
इन सभी बताए गए समस्याओं के अलावा और भी समस्या है जिसके भी आपके मोबाइल में मेन मैन्यू प्रॉब्लम आ सकती है अगर इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं। यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए यहां Click करें।
Redmi Main Menu Problem को हमेशा के लिए कैसे ठीक करें
अगर आपके मोबाइल के होम स्क्रीन पर Main Menu और उसके नीचे (Redmi-Recovery 3.0) दिख रहा है तो आप ध्यान देंगे कि आपका स्क्रीन टच काम नहीं करेगा जब तक आपके मोबाइल में यह समस्या रहेगी आपको मोबाइल में दिए गए तीन बटन ही इस प्रॉब्लम को ठीक करने में काम आएंगे पावर बटन, वॉल्यूम डाउन (-) बटन और वॉल्यूम अप (+) बटन। पावर बटन आपको सिलेक्ट करने में काम आएगा और वॉल्यूम डाउन बटन नीचे वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए और वॉल्यूम अप वाले बटन ऊपर ऊपर वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए उपयोग में आएगा। नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करते ही आपका मोबाइल ठीक हो जाएगा।
- Step 1:- सबसे पहले मोबाइल को कुछ समय (लगभग 25 से 30 मिनट) चार्ज कर ले
- Step 2:- मोबाइल के पावर बटन को प्रेस करके एक बार मोबाइल को Off/ON कर लें
- Step 3:- वॉल्यूम +/- वाले बटन की सहायता से आपको Reboot वाले ऑप्शन पर जाना है
- Step 4:- Reboot ऑप्शन पर जाने के बाद आपको पावर बटन को दबाना है
- Step 5:- आपके स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिख रहे होंगे जिसमें से आपको Reboot to System ऑप्शन को सिलेक्ट करना है
- Step 6:- Reboot to System ऑप्शन पर जाने के बाद आपको फिर से पावर बटन को दबाना है
- Step 7:- कुछ देर इंतजार करना है उसके बाद आपका मोबाइल ठीक हो जाएगा।
Note:- ऊपर बताए गए स्टेप को पूरा करने में अगर आपको कोई समस्या होती है तो आप इस लिंक (Click Here)पर क्लिक करके इस समस्या को ठीक करने के लिए वीडियो देख सकते हैं।
Redmi Main Menu Problem को ठीक करने से मोबाइल के डाटा खोने कि संभावना
इस पोस्ट में बताए गए स्टेप से आप अपने मोबाइल के Main Menu (Redmi-Recovery 3.0) समस्या को ठीक करते हैं तो आपका डाटा सेफ रहता है और अगर आप Wipe Data वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो आपका डाटा डिलीट हो सकता है।
Important Links :-
- Live Rojgar News Home Page:- Click Here
- Related YouTube Channel:- Click Here
- Bihar Board 12th Result 2024 Released, बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से चेक करें इंटर का रिजल्ट
- Bihar Board 12th Result 2024 Declared: Check Bihar Board Inter Result & Download Marksheet, Link Activate
- Navodaya Result 2024 Declared, Check JNVST Class 6 Result & Download Merit List PDF, Direct Link Activate
- School Holidays February 2024, सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में तत्काल 7 दिनों की छुट्टी की घोषणा, शिक्षा मंत्री का आदेश जारी
- Bihar Civil Court Exam Date 2024 Out, इंतजार हुआ समाप्त, Clerk और Peon के लिए परीक्षा तिथि घोषित, डाउनलोड एडमिट कार्ड